TOP HEADLINES –24.01.2015

1. Haryana governor Prof Kaptan Singh Solanki took over the additional charge of Governor of Punjab. He will be 34th governor of Punjab. He was given the additional charge of Punjab after the governor Shivraj V. Patil retired.

हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी ने पंजाब के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है। वह पंजाब के 34वें राज्यपाल होंगे। राज्यपाल शिवराज वी. पाटिल की सेवानिवृत्त के बाद उन्को पंजाब का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

2. Ace Indian shuttlers Saina Nehwal and P.V. Sindhu rose to the third and ninth spots respectively but K. Srikanth slipped to world number five in the latest BWF rankings.

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पी.वी. सिंधु बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में क्रमश: तीसरे और नौवें स्थान पर पहुंच गयी लेकिन के. श्रीकांत पांचवें नंबर पर खिसक गये।

3. Russian Tennis star Violetta Degtiareva dies of heart failure. She was 23.

प्रतिभाशाली रूसी टेनिस स्टार वियोलेटा देगतियारेवा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 23 वर्ष की थीं।

4. Saudi Arabia's King Abdullah bin Abdulaziz, who spent almost a decade on the throne of the world's largest oil exporter, Saudi Arab, died and was replaced by his step brother Salman.

सऊदी अरब के वयोवृद्ध शासक अब्दुला बिन अब्दुलअजीज का निधन हो गया और उनके स्थान पर उनके सौतेले भाई सलमान को विश्व के शीर्ष तेल निर्यातक और इस्लाम के आध्यात्मिक केंद्र सऊदी अरब का नया शासक बनाया गया है। 

5. Prime Minister Narendra Modi launched the 'Sukanya Samridhi Yojana' which will enable parents to open bank accounts of girls under 10 years of age.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सुकन्या समृद्धि योजना' का शुभारंभ किया जिसके तहत 10 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के बैंक खातों को खोलने में उनके माता-पिता सक्षम हो जाऐगे।

6. Dubai’s Maze Tower was listed in the Guinness World Record for being the world’s largest vertical maze. The maze tower was built by Al Rostamani Group of Dubai.

दुबई के मेज़ टॉवर को दुनिया के सबसे बडे वर्टिकल मेज़ होने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सूचीबद्ध किया गया है। मेज़ टॉवर दुबई के अल रोस्तामनी समूह द्वारा बनाया गया था।

7. State-run Steel Authority of India Limited (SAIL) and South Korean steel major Posco agreed to jointly set up a 3-million-tonne integrated plant in India. This plant, to be established with an estimated investment of Rs. 18,000 crore would be set up in Jharkhand.

सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया (SAIL) और दक्षिण कोरिया की प्रमुख स्टील निर्माता कम्पनी पॉस्को ने संयुक्त रूप से एक 30 लाख टन की क्षमता वाली एकीकृत स्टील उत्पादन इकाई भारत में स्थापित करने की योजना स्वीकृत की है। लगभग 18,000 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित की जाने वाली यह इकाई झारखण्ड में लगाई जायेगी।

8. Yemen President Abed Rabbo Mansour Hadi and his cabinet resigned due to pressure from Houthi rebels.

यमन के राष्ट्रपति आबेद रब्बो मंसूर हादी और उनके मंत्रिमंडल ने हौदी विद्रोहियों के बढ़ते दबाव के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

9. The Reserve Bank of India (RBI) came up with its additional guidelines on ‘Interest Rates on Advances’. Banks have been allowed to review their base rate methodology three years after it has been finalised, down from the current five years. This is to provide banks greater operational flexibility to them.

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने ऋण सम्बन्धी ब्याज दरों के सम्बन्ध में कुछ अतिरिक्त दिशानिर्देश जारी किए। अब बैंकों को बेस रेट से सम्बन्धित अपनी समस्त रीति-नीति की समीक्षा तीन वर्ष में करने का मौका मिलेगा जबकि अभी तक समीक्षा करने की यह समयावधि पाँच वर्ष की थी। इससे बैंकों को अपने संचालन और ऋण प्रदान करने की प्रक्रिया में अधिक लचीलापन मिल सकेगा।

10. The Reserve Bank allowed Indians to carry high value denomination notes while travelling to Nepal and Bhutan with a cap of Rs. 25,000 on the total amount. Indian citizens can now travel to the neighbouring countries with Rs. 500 and Rs. 1,000 denomination notes as well. Earlier, they were allowed to carry notes of only up to Rs. 100 denomination.

0 comments: